Home Loan

EMI Calculator

India's Best Online Property Portal

Complete Property Solution and Related Service

News Blog

 

घर खरीदने की कर रहें है प्लानिंग तो सबसे लें ये जानकारी

by 52patti.com Mar 10-2021

एक ऐसी घोषणा जिससे घर खरीदने वालों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी मुस्कान। जी हाँ !  सरकार ने होम लोन पर डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त छूट को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है। सरकार ने यहां 45 लाख रुपये तक के खरीद करने वाले लोगों  को इस योजना के तहत छूट दे रही है। 

दरअसल यह छूट पहले इस वित्तीय वर्ष 2021 तक थी लेकिन अब इसे मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है। सरकार की तरफ यह छूट सिर्फ उन लोगों को होगी जिनके लोन एप्रूव होने तक कोई दूसरी संपत्ति न हो। साथ ही आपको बताते चलें कि 45 की संपत्ति पर 40 लाख का लोन अगर रहेगा तो ऐसे में 26,000 हजार के आसपास की किश्त बनेंगी। इस पर मिलने वाला फायदा सीधे आपके एकाउंट में जाएगा। 

वहीँ आपको बताते चलें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी दो दिन पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए होमलोन की ब्याज दरों में कटौती की थी। महिलाओं को होम लोन पर 5 Basis points की अतिरिक्त छूट दी गई है। इसके पहले SBI ने होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दिया था।