by 52patti.com May 02-2021
इस समय घर बनवाना सरल नहीं है सबसे बड़ी चुनौती लागत को कंट्रोल करने की आती है. छोटी-छोटी चीजें सही तरीके से करके कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में अच्छी खासी बचत की जा सकती है या क्यों कहें कारपेट एरिया को 15 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है. तो क्यों न इस आर्टिकल के माध्यम आप जाने की कैसे सही तरीका इस्तेमाल कर कंस्ट्रक्शन कॉस्ट को कम कर सकतें हैं.
समतल और सही प्लॉट
हमेशा प्लॉट लेने से पहले कोशिश करनी चाहिए कि प्लॉट समतल और सड़क के लेवल पर हो. अगर प्लॉट ऊबड़-खाबड़ या पथरीला है तो इसमें एक्स्ट्रा कॉस्ट लगेगी. प्लॉट को समतल कराने में अतिरिक्त मटीरियल खर्च होगा जो इसकी लागत बढ़ाएंगे.
सहकुशल और अच्छा आर्किटेक्ट, ठेकेदार
घर जीवन में एक बार बनाते है ऐसे में एक अच्छे आर्किटेक्ट की जरूरत होती है. कंस्ट्रक्शन अच्छे आर्किटेक्ट से करना ही फायदेमंद होता है. दरअसल पूरा काम खत्म करके घर की चाबी पकड़ाने वाले कॉन्ट्रैक्टर अमूमन कंस्ट्रक्शन कॉस्ट का करीब 10 फीसदी चार्ज करते हैं. अगर समय है तो आप ऐसा कर सकते हैं. हालांकि, याद रखें कि पूरा 10 फीसदी नहीं बचाया जा सकता है क्योंकि आपको मजबूरन सब-कॉन्ट्रैक्टर रखना पड़ेगा.
स्टैंडर्ड डिजाइन
खूबसूरत घर बनवाने में खर्च भी ज्यादा आएगा. ऐसे में आप आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले ग्रिड स्ट्रक्चर के साथ जुड़े रहें. यह मजबूत होता है और वजन उठा पाता है. चमक-धमक वाले स्ट्रक्चर आंखों को अच्छा दिख सकते हैं. लेकिन, इनमें कम मजबूती हो सकती है.
स्थानीय खरीदारी
दरअसल हमेशा कच्चे माल की खरीद स्थानीय स्तर पर ही करनी चाहिए क्यूंकि वह सीमेंट, ईंट हों या दरवाजे, पल्ले और खिड़कियां. बल्क में खरीदने पर कॉस्ट तो बचती है. लेकिन, यह देख लेना चाहिए कि इन्हें स्टोर करने का पर्याप्त इंतजाम हो.
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
पीईबी बने-बनाए आयरन स्टील स्ट्रक्चर होते हैं. ये न केवल कॉस्ट घटाते हैं बल्कि कंस्ट्रक्शन के काम को भी रफ्तार देते हैं. साथ ही आर्किटेक्ट की मदद से ऐसा मटीरियल चुनें जो लंबे समय तक चले.