by 52patti.com Jun 28-2021
Mutual Fund Investment में अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इन्वेस्मेंट एक बेहतर विकल्प हैं. यहाँ अगर आप इन्वेस्मेंट करना चाहते हैं तो स्मार्ट तरीके से इन्वेस्टर्स करना सोने पर सुहागा जैसा है. इसलिए अगर आप भी इन्वेस्टमेंट का प्लान कर रहे हैं तो पहले स्मार्ट इन्वेस्टर बनिए, तो यहाँ जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्ट तरीके...
शुरुआत करें 100 रुपए में जो संवारें आपका भविष्य
अगर आप भी स्मार्ट इन्वेस्टर (Smart Investors) बनना चाहते हैं और बड़ा मुनाफा चाहते भी हैं तो हर दिन बस 100 रुपए अपने भविष्य के लिए बचाएं. ये बचत आपको बुढ़ापे में करोड़ों रुपये देगा. अगर भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) में निवेश करें.
जानिए कब-तक और कैसे करें जमा
अगर आप रिटायरमेंट के लिए म्यूचुअल फंड SIP करते हैं तो अगले 25-30 साल बाद आपका रिटायरमेंट फंड करोड़ों का हो जाएगा. यानी महज 100 रूपये रोजाना बचा कर आप करोड़पति बन सकते हैं. इसमें कम्पाउंडिंग का लाभ बहुत ज्यादा मिलता है, इसलिए आपकी छोटी सी कोशिश आगे चल कर बड़ी रकम बन जाती है. इस निवेश की शुरुआत आप 30 साल की उम्र में करते हैं तो इन्वेस्टर अगले 30 सालों तक अपने फ्यूचर के लिए निवेश करते रहेंगे.
औसत रिटर्न से कई गुना मोटा फंड
अगर औसत रिटर्न रेट 10 फीसदी भी हो तो 60 साल की उम्र में इस निवेश के कुल 68 लाख रुपये मिलेंगे. अगर 12 फीसदी औसत रिटर्न हुआ तो 1 करोड़ 5 लाख मिलेंगे. 13 फीसदी के रिटर्न पर 1.32 करोड़, 14 फीसदी के रिटर्न पर 1.66 फीसदी और 16 फीसदी के रिटर्न पर 2.66 करोड़, 17 फीसदी के रिटर्न पर 3.37 करोड़ और 18 फीसदी के रिटर्न पर 4.30 करोड़ मिलेंगे.
गारंटी के साथ रिटर्न
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, 30 साल की लंबी अवधि के लिए अगर म्यूचुअल फंड SIP में जमा करते हैं तो औसत 12-16 फीसदी का रिटर्न गारंटी के साथ मिलेगा. अगर आप वर्तमान समय से जोड़ कर देखें तो शायद ये राशि बड़ी लग रही होगी लेकिन आने वाले समय में ये बहुत बड़ी राशी नहीं होगी. जबकि इससे मिलने वाला फंड मोटा होगा.