by 52patti.com Jul 16-2021
Real Estate में घर खरीदारों की तादात में लगातार चका-चौधनी आ गई। जहाँ एक तरफ कोविद-19 में देश के कई बिजनेस में मुनाफे के आकड़े को कम किया वहीँ इसका असर Real Estate पर भी पड़ा। हालांकि इसके बावजूद भी Real Estate में घर खरीदारों के तादात में लगातार इजाफा हुआ।
अभी अलग NCR में साल 2020 की पहली छमाही के ताज़ा आकड़ों की बात करें तो 5,446 यूनिट की तुलना में साल 2021 की पहली छमाही में 11,474 यूनिट के साथ घरों की बिक्री करीब दोगुनी (111% बढ़ोतरी) हुई है। इसके साथ ही नए आवासीय घर लॉन्च करने के मामले में भी साल 2020 की पहली छमाही की तुलना में साल 2021 की पहली छमाही के दौरान 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा मूल्य के घरों की बिक्री का वॉल्यूम सबसे ज़्यादा रहा।
जहाँ एक तरफ नोएडा में घरों की बिक्री में साल दर साल अच्छी बढ़ोतरी देखी गई। वहीँ साल 2021 की पहली छमाही में एनसीआर में घरों के लॉन्च में 107% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि कोरोना से पहले की बात करें, तो वित्तीय वर्ष 2018-19 में लोग शहरों में 51 फीसदी तक शहरी दायरे में ही घर खरीदना चाहते थें लेकिन अब लोग शहरों के बाहर घर खरीदना चाहते हैं। ऐसे में बिल्डर्स भी शहर की बाहरी परिधि में घर बनाकर बेच रहे हैं।