Home Loan

EMI Calculator

India's Best Online Property Portal

Complete Property Solution and Related Service

News Blog

 

Bihar Labor scheme: Bihar Labour Card Online Registration 2022

by 52patti.com Jan 09-2022

Bihar Labour Card का लाभ राज्य के सभी मजदुर वर्गो को सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ का लाभ लेने का मौका मिलेगा। बिहार सरकार द्वारा बिहार के श्रमिकों का कल्याण करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। बिहार मजदुर कार्ड रजिस्ट्रेशन द्वारा बिहार राज्य के सभी Skilled और unskilled मजदुरो का रजिस्ट्रेशन किया जाता है।  


बिहार के सभी श्रमिको के लिए अब लेबर कार्ड बनवाना आसान हो गया है। अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और Bihar Labour Card बनवाना चाहते हैं तो आपके सुविधा के लिए बिहार सरकार ने  Labour.bih.nic.in वेबसाइट शुरु किया है। इस पर बिहार के श्रमिक वर्ग अपना रजिस्ट्रेशन कराके Bihar Labor registration scheme का लाभ उठा सकते हैं।

Bihar Labour Card योजना का उद्देश्य

सभी श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु मजदूर नागरिक का पंजीकरण होना आवश्यक है। लेबर कार्ड के माध्यम से सभी श्रमिक परिवारों को एक विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है जिसमें वह महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

योजना का नाम

बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन

किसने शुरू की

बिहार सरकार ने

लाभार्थी

बिहार के गरीब मजदुर / श्रमिक / लेबर

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन / ऑफलाइन

ऑफिशियल वेबसाइट

Labour.bih.nic.in या http://www.bocwbihar.in/

हेल्पलाइन नंबर

0612 2525558


Bihar Labour Card Benefits in Bihar

1. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को लेबर कार्ड मिलेगा साथ ही इन मजदूरो की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। 

2. यदि बिहार लेबर कार्ड बनवा लेते हैं तो भविष्य में बिहार सरकार से जुड़ी सारी योजनाएं और भारत सरकार से जुड़ी योजनाओं का भी लाभ आसानी से उठा सकते हैं। कार्ड के माध्यम से श्रमिकों तक सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाली विभिन्न योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

3. बिहार निवासी जो कोरोना की महामारी के कारण दूसरे राज्य से अपने राज्य बिहार लौट रहे हैं, उनको आर्थिक व्यवस्था से सहायता। 

4. 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पंजीकृत श्रमिक व्यक्ति को पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।

5. Bihar Labour Card के माध्यम से श्रमिकों का पूरा ब्यौरा सरकार तक पहुंचता है। राज्य की अलग अलग वेबसाइट पर जिस पर आप श्रमिक पंजीकरण करने के साथ साथ labour card download भी कर सकते है |

6. Labour Card के माध्यम से मजदूर अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए रु 60,000 की सहायता सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Labour Card 2022 Eligibility Criteria

1. आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। 

2. परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति का श्रमिक कार्ड बनेगा।

3. आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 

4. आवेदक कम से कम कहीं पर 90 दिन तक श्रमिक के रूप में कार्य किया होना चाहिए। तभी वह बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। 

5. आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए। 

Required Documents:

आधार कार्ड (Aadhar Card)
बैंक खाता (Bank Account)
पासपोर्ट फोटो
परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
श्रमिक प्रमाण पत्र (Certificate)
निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
मोबाइल नंबर (Mobile number)

पत्थर तोड़ने वाले मजदूर

निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले

बांध प्रबंधक का काम करने वाले मजदूर

घर निर्माण के अधीन कार्य करने वाले मजदूर

लोहार, मोची, राजमिस्त्री

दरवाजों की गड़ाई खिड़की ग्रिल और स्थापना करने वाले लोग

छप्पर छाने वाले मजदूर

कारपेंटर का कार्य करने वाले मजदूर

हथोड़ा चलाने वाले मजदूर

बिल्डिंग का कार्य करने वाले मजदूर

सीमेंट, पत्थर ढोने का काम करने वाले मजदूर

पुताई करने वाले मजदूर

चुना बनाने का काम करने वाले मजदूर

सड़क निर्माण करने वाले मजदूर

इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर 

कुआं खोदने वाले मजदूर

ईट-भट्टे पर ईट का निर्माण करने वाले मजदूर

अन्य मजदूरी का काम करने वाले लोग


Bihar Labour Card Yojana 2022

Bihar लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको बिहार सरकार की श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के 7 दिन के भीतर आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर लेबर कार्ड नंबर आ जाता है।

सरकार के द्वारा राज्य के श्रमिकों और मजदूरों को श्रमिक कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं| लेबर कार्ड के बन जाने से मजदूर वर्ग के लोगो को सरकार की ओर से काफी फायदा दिया जाता है जिसका लाभ मजदूर उठा सकते है। 

बिहार लेबर कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया -

Step :-1 सबसे पहले आपको official website पर  जाना होगा।

Step :- 2 उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।

Step :- 3 होम पेज पर आपको श्रमिक पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step :- 4 इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आएगा।

Step :- 5 आपके इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।

Step :- 6 मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी भेजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step :- 7 इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ ओटीपी आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।

Step :- 8 अब आपको डिक्लेरेशन पर टिक करना होगा।

Step :- 9 इसके बाद आपको रजिस्टर करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step :- 10 अब आपको श्रमिक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step :- 11 इसके बाद आपको आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step :- 12 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।

Step :- 13 इस पेज पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि, जाति आदि दर्ज करना होगा।

Step :- 14 आप पंजीकरण सबमिट करना चाहते हैं, जिसके बाद ओके के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

Step :- 15 इस प्रकार आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Direct Links: Bihar Labour Card Registration 2022

बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन / लेबर कार्ड पंजीकरण

यहाँ क्लिक करें

Bihar Labour Card List

यहाँ क्लिक करें

Bihar Labour Card Application Status

यहाँ क्लिक करें

Official Website

यहाँ क्लिक करें