Home Loan

EMI Calculator

India's Best Online Property Portal

Complete Property Solution and Related Service

News Blog

 

UPI पेमेंट के जरिये अब भुगतान हुआ आसान

by 52patti.com Aug 18-2022

दुनिया भर के पेमेंट सिस्टम पर मास्टर और वीजा की बादशाहत को अब भारत का अपना UPI पेमेंट सिस्टम कड़ी टक्कर देने जा रहा है। जल्द ही ब्रिटेन में भी भारतीय यात्री स्वदेशी रूप से विकसित तत्काल आधार पर भुगतान समाधान यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस UPI का प्रयोग कर पाएंगे।


दरअसल यदि आप Mobile से भुगतान करते हैं या Mobile Banking का इस्तेमाल करते हैं। तब आपको UPI का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि यह अन्य भुगतान प्रणाली से बिलकुल अलग और आसान होता है। हालांकि इससे पहले जानना ये ज़रूरी है कि ये होता क्या है। तो आये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है UPI की पूरी जानकारी -

UPI क्या है?

आज के समय में लगभग सभी लोग इंडिया में Money Transfer के लिए UPI Apps का यूज़ करते है। आज आपको Google Play Store में बहुत सारे UPI Apps मिल जायंगे जैसे Google Pay, Paytm, PhonePe, जिनका यूज़ करके आप आसानी से किसी को भी Money Transfer कर सकते है। 

दरअसल UPI एक Digital तरीके से Online Payment करने का तरीका है। UPI National Payment Corporation of India के द्वारा संचालित किया जाता है जो Reserve Bank of India के आधीन काम करता है। UPI के जरिए आप बड़ी आसानी से किसी को पैसे भेज सकते है और पैसे मंगवा भी सकते है। 

हालांकि इससे पहले आपको किसी को पैसे भेजने के लिए बैंक की सारी डिटेल्स भेजनी पड़ती थी। जैसे Bank Account Number, Bank IFSC Code देनी पड़ती थी लेकिन UPI में आपको ये सारी जानकरी नहीं देनी होती है। आपको बस अपनी UPI ID देनी पड़ती है। 

UPI का कैसे करें इस्तेमाल ?

आपको सबसे पहले अपने Android Phone में Application Install करना होगा। UPI Payment System का उपयोग करने के लिए सबसे पहले UPI ID Create करना पड़ता है। शुरुआत में UPI ID सिर्फ BHIM App से बनाया जा सकता था। किंतु आज लगभग सभी Payment App UPI को Support करती है। जो ऐप UPI Payment System का उपयोग करती है।

आपके पास एक Bank Account और उस Bank का एक Debit Card/ATM Card होना जरूरी है। इसके अलावा UPI ID Generate करने के लिए एक Smartphone और एक UPI Supported App भी जरूरी है। UPI ID को Paytm, PhonePe, Google Pay और BHIM App के द्वारा बनाया जाता है।

UPI के क्या हैं फायदे ?

आपको UPI में कई सारे Payment Modes मिलते हैं जैसे कि आप एक UPI आईडी से दूसरी UPI आईडी में पेमेंट कर सकते हैं, किसी के मोबाइल नंबर के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं, किसी के आधार कार्ड नंबर के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं, किसी का आईएफएससी कोड, बैंक अकाउंट नंबर से भी आप डायरेक्ट पेमेंट कर सकते हैं, और आप किसी को भी QR Code के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं।

UPI के द्वारा आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं Electricity का Bill Pay कर सकते हैं, DTH Recharge कर सकते हैं, गैस का Bill Pay कर सकते हैं, शॉपिंग भी कर सकते हैं और भी बहुत सारे पेमेंट कर सकते हैं। Apps में किसी भी तरह का Transaction चार्ज नहीं है यह चार्ज बैंक द्वारा आपके ट्रांजैक्शन के हिसाब से लिया जा सकता है लेकिन वह भी बहुत ही कम।

List of UPI Enabled Banks

Allahabad Bank
Bank of Baroda
Axis Bank
State Bank of India
Kotak Mahindra Bank
ICICI Bank
HDFC Bank
Andhra Bank
Bank of Maharashtra
Canara Bank
Punjab National Bank
Federal Bank
Karnataka Bank KBL
UCO Bank
South Indian Bank
United Bank of India
RBL Bank
Union Bank of India
Vijaya Bank
Catholic Syrian Bank
OBC
TJSB
DCB bank
IDBI Bank
Standard Chartered Bank
IDFC
IndusInd
HSBC
Yes Bank