Home Loan

EMI Calculator

India's Best Online Property Portal

Complete Property Solution and Related Service

News Blog

 

अब घर लेना हुआ महंगा, HDFC ने Home Loan पर 0.50 फीसदी ब्याज दर बढाई

by 52patti.com Oct 02-2022

निजी क्षेत्र के आवास ऋण कंपनी (Private Sector Housing Loan Company) HDFC Ltd. ने कर्ज पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है। HDFC  ने ब्याज दर में यह वृद्धि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद की है। नई दर 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी। HDFC ने जारी बयान में कहा कि Home लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। 


आपको बताते चलें कि एचडीएफसी लिमिटेड की होम लोन पर ब्याज दरें 8.10 फीसदी से शुरू होती हैं। हालांकि एचडीएफसी ने बीते पांच महीने में ब्याज दरों में सातवीं बार इजाफा किया है। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आरबीआई के रेपो दर बढ़ाने के बाद अब अन्य वित्तीय संस्थान और बैंक भी ब्याज दरों में वृद्धि कर सकते हैं। वही कंपनी के मुताबिक बढ़ी हुई नई ब्याज दर 1 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होगी।

उल्लेखनीय है कि ब्याज दरों में इस बढ़ोतरी के बाद एचडीएफसी से होम लोन लेने वालों की मासिक किश्त (EMI) बढ़ जाएगी। इससे पहले रिजर्व बैंक ने महंगाई को काबू में करने के लिए एमपीसी समीक्षा में नीतिगत दर रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दी है।