Home Loan

EMI Calculator

India's Best Online Property Portal

Complete Property Solution and Related Service

News Blog

 

Girls Safety : घर से दूर Hostel, PG में इन बातों का रखें ध्यान

by 52patti.com Dec 12-2022

घर से दूर हॉस्टल या पीजी में  बेटियों की सुरक्षा को लेकर अक्सर माता-पिता चिंतित रहते ही हैं। पढाई हो या फिर काम इसके लिए घर से दूर आकर बच्चे रहते हैं तो बच्चों को लेकर माता पिता को कई चिंताएं सताती हैं चाहे वो भोजन से या सुरक्षा से। ऐसे में माता-पिता अपनी बेटियों की सेफ्टी को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। ऐसे में हॉस्टल या पीजी में कई सेफ्टी टिप्स हैं जिसे पेरेंट्स या बच्चे को इसकी जानकारी ज़रूर होनी चाहिए। 

निजी गर्ल्स हॉस्टलों की सुरक्षा 


निजी गर्ल्स हॉस्टलों में भी लड़कियों के रहने के लिए सुविधाएं कुछ खास अच्छी नहीं होती हैं। कमरों में जैसे-तैसे चौकियां डालकर हॉस्टल का नाम दे दिया जाता है। एक कमरे में 4 से 8 छात्राओं को रखा जाता है। ज्यादातर जगहों पर उनके लिए शौचालय भी सिर्फ एक ही हैं। 

बड़े शहरों में पेइंग गेस्ट की व्यवस्था 


गर्ल्स हॉस्टलों के अलावा शहर में पेइंग गेस्ट रखने का प्रचलन भी बढ़ रहा है। मकानमालिक एक तय रकम हर महीने लड़कियों से लेते हैं और इसी में उनके लिए रहने के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की जाती है। इस व्यवस्था में किसी तरह की अतिरिक्त व्यवस्था लड़कियों के लिए नहीं की जाती है।

रूममेट्स को जानें


आप जिस पीजी या हॉस्टल में रह रही हैं या रहने वाली हैं, वहां अपनी रूममेट या अपने रूम के आसपास वाले रूम्स में रहने वाली लड़कियों के बारे में जरूर जानने की कोशिश करें। उनके स्वभाव और परिवार के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी जरूरी है। कई बार हॉस्टल में चोरी करने वाले या तो हॉस्टल में रहने वालों के संदिग्ध दोस्त होते हैं। अगर आपको किसी की हरकतों पर शक है या आपको लगता है कि आपके हॉस्टल में कोई ऐसा है, जो आपकी सेफ्टी के लिए खतरा हो सकता है, तुरंत उसके बारे में अपने परिवार, हॉस्टल वार्डन को रिपोर्ट करें।

जगह की करें जांच 


अगर आप हॉस्टल में रहते हैं तो उस जगह की पहले जांच करें। सिर्फ ऑनलाइन जानकारी के आधार पर कहीं भी रहने न चले जाएं। अपने रूम और वॉशरूम को अच्छी तरह चेक करें कि कहीं वहां कैमरा तो नहीं लगा हो। सारी सेफ्टी चेक करें और मन को तसल्ली होने के बाद ही रूम बुक करें। ज्यादा भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। 

कमरें की लॉक का रखें ध्यान 


हॉस्टल या पीजी में रहने वाले कई लोगों की शिकायत होती है कि उनका सामान चोरी हो गया। ज्यादातर मामलों में ऐसा तब होता है जब किसा से या रूममेट से रूम का दरवाजा खुला रह जाए। जरा सी देर में चोर कीमती सामान चुरा लेता है। जब भी आप कमरे में अकेली हों और आपको कहीं जाना हो तो सुनिश्चित करें कि कमरा बंद है। हॉस्टल में अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। आपका सामान आपकी अपनी जिम्मेदारी है।