Home Loan

EMI Calculator

India's Best Online Property Portal

Complete Property Solution and Related Service

News Blog

 

रेंट पर रहना सही या घर खरीदना बेहतर?

by 52patti.com May 02-2023

फ्लैट के दाम बढ़ने के बाद एक बार फिर चर्चा है कि मौजूदा समय में किराये पर रहना फायदेमंद है या अपना घर खरीदना। अगर आप भी किराये पर रहने या खरीदने के बीच कंफ्यूज हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कौन बेहतर विकल्प होगा इसकी पूरी जानकारी देंगे, इसको पढ़कर आप आसानी से फैसला ले पाएंगे। 

रेंट के मुकाबले घर खरीदने के ये भी फायदे


भारत में हर कोई अपने घर का सपना देखता है। अपने घर के साथ एक भावनात्मक लगाव होता है। जब आप घर खरीद लेते हैं तो उसे अपने तरीके से डेकोरेट कर लेते हैं। इसके साथ ही रेंट पर रहने पर बार-बार मकान बदलने का झंझट नहीं होता है। इसके साथ ही पैकर्स एंड मूवर्स समेत कई खर्च बच जाते हैं। घर खरीदने पर आयकर में छूट भी मिलती है। आयकर की धारा 80सी और 24बी के तहत होम लोन और मूलधन पर छूट मिलती है।

किसके लिए रेंट पर रहना होगा फायदेमंद


अगर नौकरी या इनकम स्टेबल नहीं है तो आपको रेंट पर रहना चाहिए। अगर आपकी नौकरी में आपको जल्दी-जल्दी शहर बदलने पड़ते हैं तो आपके लिए किराए पर रहना ही बेहतर है। किराए पर रहने का फायदा ये होता है कि आप हर हर महीने बहुत ही कम पैसों का बोझ आता है, जबकि होम लोन लेने पर आप ईएमआई के बोझ तले दब सकते हैं। वहीं अगर आप कम अवधि के लिए घर खरीदने की सोच रहे हैं तो भी आपको घर ना खरीद कर किराए पर रहना चाहिए।

कोई मासिक किराया नहीं


जब आप अपना खुद का घर खरीदने का विकल्प चुनते हैं, तो आप अनिश्चित स्थिति में रहना बंद कर देते हैं कि लीज या रेंट एग्रीमेंट समाप्त हो जाएगा। जब आप अपने घर के मालिक होते हैं, तो आप मासिक किराया देने की परेशानी से बाहर हो जाते हैं। वास्तव में, आप अपने घर का एक हिस्सा किराए पर दे सकते हैं और किराये की आय अर्जित कर सकते हैं। इसके अलावा, किराए में बचाए गए पैसे का इस्तेमाल आपके होम लोन की ईएमआई का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।