Home Loan

EMI Calculator

India's Best Online Property Portal

Complete Property Solution and Related Service

News Blog

 

जानिए खसरा, खतौनी की पूरी जानकारी

by 52patti.com Aug 09-2023

आपने खसरा और खतौनी के बारे में जरूर सुना होगा। आईए आज इसके बारे हम आपको इसकी पूरी जानकारी लेते हैं।खसरा वो रिकॉर्ड होता है जो राज्य के राजस्व विभाग अपने पास रखता है जिसके द्वारा वो यह पता कर सकते है कि किसी भी खेती वाली जमीन का मालिक कौन है?, उस जमीन का क्षेत्रफल कितना है? उस जमीन पर किस चीज की बुआई की जाती है?


इतना ही नहीं हर जमीन का अपना खुद का एक खसरा नंबर होता है जिसको जैसे ही राजस्व विभाग अपने कंप्यूटर पर डालते है उस जमीन से जुड़ी सारी जानकारी उनके सामने आ जाती है। खसरा के रिकॉर्ड में जमीन के मालिक के अलावा उस जमीन में किस प्रकार की मिट्टी है वहां किस चीज की खेती की जाती है उन सब चीजों का भी विवरण किया जाता है।

क्या होता है खतौनी?


खतौनी भी राज्य के राजस्व विभाग का एक रिकॉर्ड है जिसमे किसी भी व्यक्ति या उसके परिवार के पास कितनी जमीन संपत्ति के तौर पर है उसका विवरण किया जाता है। खतौनी मुख्य तौर पर किसी परिवार की जमीनी संपत्ति का विवरण होता है।

इसके साथ ही खतौनी का भी एक नंबर होता है। खतौनी नंबर डालने से आप यह पता कर सकते हो कि एक व्यक्ति कितनी जमीन का मालिक है। खतौनी को प्रत्येक वर्ष अपग्रेड करना बेहद जरूरी है अन्यथा अगर आपके जमीन को किसी ने हथिया लिया तो आपके पास कोई सबूत नहीं होगा कि आप ही उस जमीन के मालिक हो।