Home Loan

EMI Calculator

India's Best Online Property Portal

Complete Property Solution and Related Service

News Blog

 

Senior Citizens को FD पर मिलेगा पोस्ट ऑफिस से ज्यादा रिटर्न

by 52patti.com Feb 06-2024

सीनियर सिटीजन को एफडी पर बैंकों से स्पेशल इंस्ट्रस्ट रेट मिलता है. भारत में सीनियर सिटीजन एफडी( senior citizen fd interest rate ) पर रिटर्न अलग-अलग होता है. यह इंस्ट्रस्ट रेट आम लोगों को मिलने वाले रिटर्न से 0.50 फीसदी ज्यादा होता है. कुछ बैंकों ने 3 फरवरी, 2024 को समाप्त सप्ताह में अपनी एफडी रेट( FD rate ) में बदलाव किया है. 


भारत में सीनियर सिटीजन एफडी पर रिटर्न अलग-अलग होता है. यह इंस्ट्रस्ट रेट आम लोगों को मिलने वाले रिटर्न से 0.50 फीसदी ज्यादा होता है. कुछ बैंकों ने 3 फरवरी, 2024 को समाप्त सप्ताह में अपनी एफडी रेट में बदलाव किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन-कौन से बैंक सीनियर सिटीजंस को एफडी पर पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं.

किन किन बैंकों से मिल रही ये सुविधा


बैंक ने 1 फरवरी को दरों में बदलाव किया है. 444 दिनों की एफडी के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक 8.10 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. ये स्पेशल एफडी 31 मार्च, 2024 तक वैध हैं. इन दरों को 2 फरवरी, 2024 को रिवाइज्ड किया गया था. वहीं दूसरी ओर 1 फरवरी, 2024 से प्रभावी, करूर वैश्य बैंक ( KVB ) सीनियर सिटीजंस को अपनी 444 दिनों की स्पेशल एफडी पर अधिकतम 8 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.

पीएनबी ने सामान्य, सीनियर सिटीजंस के साथ-साथ सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए 300 दिनों की एफडी पर 80 आधार अंकों की बढ़ोतरी की. ये एफडी सीनियर सिटीजंस को 7.55 फीसदी और सुपर सिनियर सिटीजंस को 7.85 फीसदी के रिटर्न की गारंटी दे रही है.