भारत में एक महत्वपूर्ण पहचान के डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड को रखा जाता है। आपका आधार कार्ड खोना असुविधा और चिंता का एक बड़ा कारण बन सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के जारी आधार कार्ड में कई सरकारी और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए आवश्यक बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी शामिल है। गुम होने या खो जाने की स्थिति में आवश्यक सर्विस और फायदे मिलन के लिए डुप्लिकेट आधार कार्ड बनावाना जरूरी हो जाता है।
Copyright © 2019 52Patti. All rights reserved.
Designed by Appbook