Home Loan

EMI Calculator

India's Best Online Property Portal

Complete Property Solution and Related Service

News Blog

 

यहां जानें कैसे करें ऑनलाइन E-Aadhar Card के लिए आवेदन

by 52patti.com Feb 19-2024

भारत में एक महत्वपूर्ण पहचान के डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड को रखा जाता है। आपका आधार कार्ड खोना असुविधा और चिंता का एक बड़ा कारण बन सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के जारी आधार कार्ड में कई सरकारी और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए आवश्यक बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी शामिल है। गुम होने या खो जाने की स्थिति में आवश्यक सर्विस और फायदे मिलन के लिए डुप्लिकेट आधार कार्ड बनावाना जरूरी हो जाता है।


यदि आपने अपना आधार कार्ड खो दिया है, तो आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन डुप्लिकेट आधार ले सकते हैं। आप इसे UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं।

कैसे करें ई-आधार डाउनलोड

1. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर है तो आप इसे यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/portal) से डाउनलोड कर सकते हैं। 

2. अपना आधार नंबर या नामांकन आईडी डालें और ओटीपी से वैरिफाई कर दें। 

3. साथ ही पीडीएफ डाउनलोड करें। 

4. आप प्रिंटआउट ले सकते हैं और इसे लेमिनेट कर सकते हैं।