Home Loan

EMI Calculator

India's Best Online Property Portal

Complete Property Solution and Related Service

News Blog

 

आपके पास है जमीन तो बिजनेस में कर सकते हैं कमाई

by 52patti.com Feb 27-2024

आज हम आपको ऐसे बिजनेस ड्रीक बताएंगे, जिससे आप अपनी खाली पड़ी जमीन से मुनाफा कमा सकते हैं.


फलदार या लकड़ी का प्रोडक्शन 


यदि आपके पास भी खेती योग्य जमीन खाली पड़ी है, तो इस पर फलदार या लकड़ी का प्रोडक्शन देने वाली पेड़ लगा सकते हैं. फलदार पेड़ सालोंसाल आपको आमदनी देंगे. वहीं लकड़ी के पेड़ों को एक बार लगाने से भविष्य में अच्छी आमदनी हो सकती है. आप चाहें तो आम, अमरूद या ड्रैगन फ्रूट की बागवानी या फिर चंदन से लेकर शीशम , पोपलर, सांगवान, महानीम, चन्दन , महोगनी, खजूर के पेड़ भी लगा सकते हैं.

सोलर प्लांट से इनकम


आप चाहें को अपने खाली पड़े खेत या जमीन पर सौर ऊर्जा या पवन ऊर्जा प्लांट भी लगवा सकते हैं, जिससे उत्पादित बिजली सरकार या निजी कंपनियों को बेचकर अच्छी आमदनी होती रहेगी. अगर आप खुद प्राकृतिक ऊर्जा के इस बिजनेस को नहीं कर सकते हैं, तो निजी कंपनियों के साथ कांट्रेक्ट साइन करके भी सोलर प्लांट लगाने के लिए किराए पर दे सकते हैं, बदले में ये कंपनियां आपको हर महीने एक निश्चित किराए का भुगतान करती रहेंगी.

पॉलीहाउस और ग्रीनहाउस में आधुनिक खेती


आप चाहें तो अपने गांव की समस्या को दूर करने के साथ-साथ अपनी आमदनी का नया रास्ता बना सकते हैं. इन दिनों पॉलीहाउस और ग्रीनहाउस में आधुनिक खेती का ट्रेंड बढ़ रहा है. आप चाहें तो इस ट्रेंड से जुड़कर अपने खेतों में पॉलीहाउस या ग्रीन हाउस बना सकते हैं, जिसमें खेती-किसानी के लिए गांव के ही मजदूरों को रोजगार मिलेगा. 

अच्छी बात यह है कि ऐसे संरक्षित ढांचे लगाने के लिए सरकार भी आर्थिक मदद और ट्रेनिंग की सुविधा देती है. इस बिजनेस आइडिया पर अमल करना चाहते हैं तो अपनी करीबी कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

ढ़ाबा या टूरिस्ट प्लेस


आप हाइवे साइड खाली पड़ी जमीन पर ढ़ाबा या टूरिस्ट प्लेस बना सकते हैं, जहां लंबी यात्रा के बार मालवाहक ट्रक और यात्री आराम कर सकें. यहां ढाबा या रेस्त्रां भी खोल सकते हैं, जिसमें अनाज, फल, सब्जी की आपूर्ति के लिए खेत की बाकी खाली जगह पर खेती भी की जा सकती है. आज के समय में टूरिस्ट प्लेस का बिजनेस भी काफी मुनाफेदार साबित होगा.