by 52patti.com May 16-2024
Ayushman Bharat Yojana (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घर बैठे आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकता हैं। PMJAY Beneficiary पोर्टल या राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा लॉच किए गए Ayushman App के माध्यम से Mobile Number का प्रयोग करके online apply करके अपना कार्ड बनवा सकते है।
केंद्र सरकार द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत सरकार लाभार्थियों को ₹5,00,000 तक निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही है। अब तक 30 करोड़ से अधिक नागरिकों के आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस योजना के तहत आवेदन करके आप ₹5,00,000 तक के मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आवश्यकता होगी।
Ayushman Card क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा साल 2018 में गरीब जनता के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत नागरिकों को ₹5,00,000 तक की निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान की जा रही है। योजना को लॉन्च करने का उद्देश्य गरीब जनता तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचना है। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है।
यह कार्ड हर साल अपडेट होता रहता है, यानि हर साल लाभार्थी 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस आयुष्मान कार्ड के जरिए योजना के तहत शामिल विभिन्न निजी एवं सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो घर बैठे आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
भारत सरकार देश की जनता के सेवा हित के लिए आयुष्मान कार्ड योजना का संचालन किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की जनता को स्वास्थ्य रखना है लोगो की बड़ी से बड़ी बीमारी को जड़ से खत्म करना है। बड़ी गंभीर बीमारियों का मुफ्त में इलाज हो पाना इस योजना के चलते ही संभव हो पाया है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो इस योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा अब तक लगभग 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनवा दिए है।
Ayushman Card Yojana के लिए योग्यता
1. BPL कार्ड धारक इस योजना के लिए पात्र होगा एवम उन्हे इसका लाभ प्राप्त होगा।
2. इस योजना का आवेदन भारत का स्थाई निवासी कर सकता है।
3. जिन नागरिकों के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होंगे वह आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
4. वे लोग जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी है वह पात्र होंगे।
5. इस योजना के तहत वे परिवार अप्लाई कर सकेंगे जो सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना के अंतर्गत शामिल है।
Ayushman Card Yojana के लिए Online Apply कैसे करे?
Ayushman Card Online Apply करने के लिए इसके संदर्भ में वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए beneficiary.nha.gov.in पोर्टल अथवा आयुष्मान एप के द्वारा मोबाइल नम्बर का प्रयोग करके घर बैठे कमप्यूटर या मोबाईल के माध्यम से कर सकते हैं।
स्टेप 1 : आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना हैं।
स्टेप 2 : ब्राउजर ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में beneficiary.nha.gov.in टाइप करना है उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 3 : यहां दिए गए 'Beneficiary' विकल्प का चयन करना है और अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करके OTP को सफलतापूर्वक वेरीफाई कर लेना हैं।
स्टेप 4 : इसके बाद 'Ration Card For Ayushman Card' विकल्प का चयन करते हुए यहां अपने परिवार का नाम खोज सकते हैं। अब आपको जिस व्यक्ति के नाम से कार्ड बनाना है उसका नाम और विवरण दर्ज कर ले उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसे वेरीफाई कर लेना हैं।
स्टेप 5 : अब आपके स्क्रीन पर एक कंसेंट फार्म खुलकर आ जाएगा, इसमें सभी विकल्पों पर टिक कर लेना है और दाहिने ओर दिए गए 'अलाउ' बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6 : जिन जिन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनेगे उनका नाम स्क्रीन पर लाभार्थी के रूप में नीले बॉक्स में प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 7 : बॉक्स के नीचे ई-केवाईसी आधार ओटीपी का विकल्प चयन करे, अब आधार सत्यापन करने के बाद फिर से पेज के दाहिने ओर कैप्चर फोटो के नीचे आइकन पर क्लिक करे और फोटो खींचकर प्रोसीड विकल्प पर क्लिक कर दें।
स्टेप 8 : इसके बाद फार्म में दी गई सारी जानकारी को सावधानीपूर्वक सत्यापन कर लेना है और 'ओके' बटन पर क्लिक कर देना हैं। इस तरह से आप आसानी से घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
Ayushman Card के लिए पात्रता की जॉच कैसे करे?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in को विजिट करना हैं।
2. होमपेज के उपर 'Am I Eligible' का विकल्प दिखाई उसपर आपको क्लिक कर देना हैं।
3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिस पर ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई कर लेना हैं।
4. उसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलकर आ जाएगा इसमे आपको राज्य सेलेक्ट करना है एवं कैटेगरी (Search By Name/ Search By HHD Number/ Search By Ration Card Number/ Search By Mobile Number/ Search By MMJAA ID) सेलेक्ट करे और सर्च बटन पर क्लिक कर दे इस तरह से आप अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।
Ayushman Card Online के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
राशन कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो।